पर्याप्त वेबसाइट पर नया अकाउंट या सदस्य बनने के लिए सिर्फ तीन चीजों की जरूरत होता है,
1) Name
2) Password
3) Email address
दो तरीके से पर्याप्त में नया अकाउंट बना सकते हैं।
1) Direct लिंक के माध्यम से।
2) कुछ स्टेप्स फॉलो करके।
(1) अगर आप डायरेक्ट रजिस्टर करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस (
ParYapt Register) लिंक पर क्लिक करना होगा.
(2) होमपेज पर जाने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा। फिर रेजिस्टर वाला पेज आपके सामने खुल जायेगा।
चलिए अब जानते हैं की पर्याप्त में नया अकाउंट रजिस्टर कैसे करें ?
नया अकाउंट बनाने वाला पेज खोलने के बाद सबसे पहले आपको अपना नाम डालना होता है। फिर उसके बाद दूसरा फील्ड में अपना पासवर्ड दर्ज कर लेना है। फिर उसके बाद अपना ईमेल पता दे देना है।
फिर उसके बाद नीचे दिए गए सत्यापन शब्द भरना होता है। मतलब सत्यापन भरने की खाली जगह पर "पर्याप्त" लिखना होता है। उसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना है। बस, अब आपके पर्याप्त का नया अकाउंट बन गया।