112 views
by (271 points)
अगर किसी को खुद का कंटेंट लिख कर भी adsense में duplicate content का error आ रहा है, और इस वजह से एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो क्या करें?

1 Answer

1 like 0 dislike
by (271 points)
 
Best answer

अगर आपको खुद का कंटेंट लिख कर भी adsense में duplicate content का या low value content का error आ रहा है, और इस वजह से एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो कुछ points को ध्यान से देखें और गौर से अमल करें।



1) आप ने अपने ही एक पोस्ट का कुछ content दूसरे पोस्ट में तो use नहीं किया।

2) आपने एक ही इमेज को एक से ज्यादा पोस्ट में use तो नहीं किया है।

3) आपकी पोस्ट एक से ज्यादा कैटेगरी में एड नहीं  होना चाहिए।

4) एक से ज्यादा पोस्ट में एक ही meta description create न करें।

5) एक से ज्यादा पोस्ट में एक ही वीडियो embedded न करें।

6) आप के साइट पर पेजेस को आपने कॉपी पेस्ट तो नहीं किया है।

7) आपने वेबसाइट की साइटमैप एड करें।

8) अपने ब्लॉग से रिलेटेड सोशल मीडिया पेज बनाए। और उसका लिंक अपने पोस्ट में साझा करें।

9) अपने पोस्ट पर सोशल शेयर बटन लगाइए।

10) वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाएं।

11) कम से कम 35+ पोस्ट इंडेक्स होने दें।

12) बेस्ट यूजर इंटरफेस/यूजर फ्रेंडली वाला थीम लगाएं।

13) फोरम वेबसाइट जैसे quora, pinterest, reddit पर रेगुलर पोस्ट लिंक शेयर करें।

14) अपने पोस्ट में इंटरनल लिंक और एक्सटर्नल लिंक ज़रूर करें।

15) एक पोस्ट में कम से कम 5 इंटरनल लिंक और 2 एक्सटर्नल लिंक ज़रूर दें।

16) लिंक के लिए एंकर text का प्रयोग करे।

17) अपने डोमेन को एकबार google transparancy में चेक करे।

ऊपर दिए गए पॉइंट्स पर गौर करें, अगर सब सही है तो यकीनन low value और duplicate content का error नहीं आएगा।

Related questions

2.0k questions

1.3k users

Welcome to ParYapt, where you can ask questions and receive answers from other members of the community.

...